11 सितंबर को इंडिया में लॉन्च होंगे 4000एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे वाले Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s

Samsung घोषणा कर चुकी है कि कंपनी आने वाली 18 सितंबर को भारत में अपनी 'गैलेक्सी एम' को बढ़ाते हुए नया डिवाईस Galaxy M30s लॉन्च करेगी। Galaxy M30s की ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। इस स्मार्टफोन के अलावा Samsung इंडिया में एक और बड़ा दांव खेलने वाली है। तमाम टेक ब्रांड्स और स्मार्टफोन यूजर्स को चौंकाते हुए Samsung ने घोषणा कर दी है कि आज से दो दिन बाद यानि 11 सितंबर 'गैलेक्सी ए' सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन Galaxy A50s और Galaxy A30s भारत में लॉन्च कर दिए जाएंगे।


Galaxy A50s


Samsung की ओर से Galaxy A50s स्मार्टफोन को 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी 'यू' डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश हुआ है जो क्वॉड 2.3गीगाहर्ट्ज़ + क्वॉड 1.7गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ रन करता है। सैमसंग ने Galaxy A50s में मौजूद चिपसेट की जानकारी नहीं दी है। यह भी पढ़ें : Breaking : Vivo U10 पावरफुल बैटरी के साथ इसी महीने होगा इंडिया में लॉन्च, शुरूआती कीमत होगी 12,000 रुपये से कम


Galaxy A50s को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनमें 4जीबी रैम और 6जीबी रैम वेरिएंट शामिल है जो 64जीबी इंटरनल मैमोरी तथा 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेंगे। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ​जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Galaxy A50s ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है।